Sunday, September 27, 2009

ट्रांसपोर्ट कर्मियों की 33वें दिन भी जारी रही हड़ताल

- एसआरटीसी की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन
-चार महीने से नहीं मिला है वेतन
-अब तक साढ़े तीन करोड़ का
नुकसानजम्मू, जागरण संवाददाता : स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एसआरटीसी) कर्मचारियों की जारी अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल रविवार को 33वें दिन पहुंच गई। कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। लेकिन राज्य सरकार भुखमरी के शिकार हो चुके कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं दे सकी है। कर्मचारियों के समर्थन में रविवार को लगातार चौथे दिन भी अन्य राज्यों के कारपोरेशन की बसों ने राज्य में प्रवेश नहीं किया। रविवार अवकाश होने के कारण आज कर्मचारियों ने कहीं भी विरोध प्रदर्शन नहीं किया। एसआरटीसी कर्मचारी पिछले चार महीनों के बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में पिछले 33 दिन से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कारपोरेशन को अब तक 3.50 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो चुका है। यूनियन के चेयरमैन शकील अहमद कुचे ने बताया कि 23 मार्च 2008 को सरकार से लिखित समझौता हुआ था कि भविष्य में कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन की अदायगी की जाएगी, इसके बावजूद सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी। फलस्वरूप कर्मचारियों को अपना हक पाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों के साथ इंसाफ नहीं हो जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। यूनियन ने आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करने का भी ऐलान किया है।

No comments:

Post a Comment